सपाईयो ने छोटे लोहिया की मनाई पुण्यतिथि
शहर के बस स्टैन्ड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी पुरोधा छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर...
चित्रकूट। शहर के बस स्टैन्ड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी पुरोधा छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई। जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर पार्टी के संस्थापक जिलाध्यक्ष रहे दिनेश चंद्र पटेल के छोटे भाई कसहाई के पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र पटेल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति को प्रार्थना की गई।
गोष्ठी में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे बेहतरीन वक्ता थे। बताया कि 1971 के फूलपुर लोकसभा चुनाव के दौरान अपने प्रतिद्वंदी राजा मंडा विश्वनाथ प्रताप सिंह को कहा था कि मेरे सामने लड़ना हो तो इंदिरा जी लड़ें राजा के तो अभी दूध के दांत भी नहीं उगे। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि महंत राजू दास द्वारा भाषाई मर्यादा को तार-तार करते हुए नेता जी स्व मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी को समाजवादी लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेगें। सड़क से संसद तक इसका विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष माता प्रसाद कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष मो. गुलाब खान, उमाकांत यादव, राज सिंह, महासचिव सत्यनारायण पटेल, तीरथ यादव, रमा यादव, डॉ. शची गुप्ता, शोभा जोशी, कोषाध्यक्ष राजा यादव, रमेश चंद्र कुशवाहा, राकेश प्रजापति, रामभिलाष दिवाकर, रामकिशोर कुरील, मान सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।