अम्बेडकर पार्क के लिए सदर विधायक निधि से देंगे 25 लाख

सदर विधायक अनिल प्रधान नेे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि...

Apr 15, 2025 - 10:10
Apr 15, 2025 - 10:12
 0  5
अम्बेडकर पार्क के लिए सदर विधायक निधि से देंगे 25 लाख

चित्रकूट। सदर विधायक अनिल प्रधान नेे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मार्ल्यापण किया। इसके बाद बाबा साहब की शोभा यात्रा कर्वी माफी से होकर सदर बाजार, ट्राफिक चौराहा होते हुये धुस मैदान में पहुंची। वहां पर लोगों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के पार्क की मांग की गई। जिसमें सदर विधायक ने इस विषय पर पहले ही जिलाधिकारी को पत्र लिख चुके थे। विधायक ने अंबेडकर पार्क के लिए निधि से 25 लाख रूपये देने की बात कही। कहा कि जिला प्रशासन यदि जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है तो बाबा साहब के अनुयायी जमीन खरीद सकते हैं। इसके अलावा सदर विधायक ने ग्राम पंचायत ममसी बुजुर्ग में बाबा साहब की जयंती मनाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ संयोजक तीरथ प्रसाद वर्मा, रामकेश वर्मा प्रधान ममसी, फूलचन्द्र वर्मा, नितेश कुमार, सीएल भारती, गडौली प्रधान राजधर यादव, राजाबाबू यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, सत्यम यादव, अनिल आजाद, मोनू, आशीष पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0