मेला क्षेत्र का भ्रमण कर एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

पौष मास अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर एसपी ने रामघाट, निर्मोही अखाड़ा आदि स्थानों...

मेला क्षेत्र का भ्रमण कर एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

चित्रकूट। पौष मास अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर एसपी ने रामघाट, निर्मोही अखाड़ा आदि स्थानों का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

एसपी अरुण कुमार सिंह ने पौष मास अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत रामघाट, तुलसी घाट, नयापुल, वशिष्ठ आश्रम, लक्ष्मण पहाड़ी, जलेबी वाली गली, बरहा के हनुमान मंदिर, निर्मोही अखाड़ा, टैम्पो स्टैण्ड सीतापुर, यूपीटी तिराहा, रैनबसेरा, बेडिपुलिया एवं परिक्रमा मार्ग का पैदल भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की ड्îूटी को चेक किया। सतर्कतापूर्वक ड्यूटी एवं श्रद्धालुओं से विन्रम व्यवहार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र में अनावश्यक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करायी। इस मौके पर चौकी प्रभारी सीतापुर अनिल कुमार गुप्ता, पीआरओ प्रदीप पाल मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0