एसपी ने परेड की सलामी लेकर किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
एसपी अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन्स में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया...

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन्स में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारियों के टर्न आउट को देखा। परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सभी टोलियों की ड्रिल में आवश्यक सुधार के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। इसके बाद परिवहन शाखा जाकर थानों से आयी समस्त चार, दो पहिया वाहनों, 112 पीआरवी वाहनों तथा परिवहन शाखा में रखे वाहनों का निरीक्षण कर प्रभारी परिवहन शाखा को मरम्मत के लिए कहा है। वाहनों में रखे उपकरणों, हुटर, सायरन को चेेक किया। पुलिस लाइन्स परिसर का भ्रमण कर नवनिर्मित भवन, आवास परिसर, आरक्षी बैरिक, आरटीसी बैरिक, सीपीसी कैंटीन, मंदिर, भोजनालय, आर्मरी का निरीक्षण किया। क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर सलामी ली। साथ ही आदेश कक्ष में जाकर पुलिस कर्मियों का अर्दली रुम किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






