एसपी ने पुलिस मेस का किया उद्घाटन
एसपी एके सिंह ने मानिकपुर थाना परिसर में नवनिर्मित पुलिस मेस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रभारी...
चित्रकूट। एसपी एके सिंह ने मानिकपुर थाना परिसर में नवनिर्मित पुलिस मेस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने पुष्पगुच्छ देंकर सम्मानित किया। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी को सीओ मऊ ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस मौके पर सीओ प्रशिक्षु फहद अली, सीओ मऊ यामीन अहमद को भी पुष्पगुच्छ दिया गया। इसके बाद एसपी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसडीम मो जसीम, आरआई शिवनारायण सिंह, पहाड़ी प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह, एसआई शंभूशरण सिंह, गफूर खां, एसआई कृपानंदन शर्मा, अजय बहादुर सिंह, ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार द्विवेदी, समाजसेवी निर्भय सिंह, सम्राट सिंह, अधिवक्ता अखिलेश्वर सिंह, लालभाई मिश्र, पुरुषोत्तम दास अग्रहरि आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह ने किया।