एसपी ने बाल मेले का किया शुभारंभ, छात्र-छात्राओं का बढ़ाया उत्साह

बैजनाथ भारद्वाज विद्या मंदिर इण्टर कालेज बेडीपुलिया में गुरु गोविन्द सिंह के नौनिहालों फतेह सिंह और जोरावर सिंह...

Dec 27, 2024 - 10:38
Dec 27, 2024 - 10:49
 0  4
एसपी ने बाल मेले का किया शुभारंभ, छात्र-छात्राओं का बढ़ाया उत्साह

फतेह सिंह और जोरावर सिंह के बलिदान को किया याद

चित्रकूट। बैजनाथ भारद्वाज विद्या मंदिर इण्टर कालेज बेडीपुलिया में गुरु गोविन्द सिंह के नौनिहालों फतेह सिंह और जोरावर सिंह को औरंगजेब के द्वारा इस्लाम मजहब न स्वीकार करने पर जीवित दीवार पर चुना दिए जाने की ऐतिहासिक घटना की स्मृति में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य बाल मेले का भी आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने किया। छात्रों के व्यायाम योग के प्रदर्शन को देखा।

एसपी ने भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति स्व एपीजे अबुल कलाम की शिक्षा का स्मरण कराते हुए कहा कि सपने देखने चाहिए किंतु यह सपने सोते हुए नहीं देखें बल्कि वे सपने जिनके देखने के बाद उनके पूरे हुए बिना नींद नहीं आए। विद्यालय के प्रबंधक श्याम सुंदर मिश्रा जिला शासकीय अधिवक्ता ने एसपी को अंगवस्त्र भेंटकर तथा विद्यालय के अध्यक्ष कमलाकान्त उपाध्याय ने बैज अलंकरण कर स्वागत किया। इस दौरान साहिबजादों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश और धर्म के लिए किये गए उनके अप्रतिम वलिदान का स्मरण किया गया। मेले में अभिभावकों ने भी भाग लेकर आनन्द उठाया। प्रधानाचार्य राघवेंद्र पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक लोकेन्द्र, केसीएनआईटी बांदा के कुशल यादव, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0