एसडीएम रामऋषि रमन ने मऊ और फूलचन्द्र यादव ने सम्भाला राजापुर का कार्यभार

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर बुधवार को राजापुर उपजिलाधिकारी रामऋषि रमन ने मऊ उपजिलाधिकारी का...

Sep 4, 2025 - 10:07
Sep 4, 2025 - 10:08
 0  1
एसडीएम रामऋषि रमन ने मऊ और फूलचन्द्र यादव ने सम्भाला राजापुर का कार्यभार

मऊ/चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर बुधवार को राजापुर उपजिलाधिकारी रामऋषि रमन ने मऊ उपजिलाधिकारी का कार्यभार संभाल लिया। अब तक मऊ उपजिलाधिकारी रहे सौरभ यादव का स्थानांतरण कर्वी तहसील किया गया है। इसी प्रकार उपजिलाधिकारी फूलचन्द्र यादव को राजापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तहसील मुख्यालय मऊ में बुधवार को राजापुर एसडीएम रामऋषि रमन ने मऊ उपजिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। अब तक मऊ उपजिलाधिकारी रहे सौरभ यादव के स्थानांतरण पर मऊ तहसीलदार राम सुधार के नेतृत्व में लेखपालों की टीम ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर एसडीएम सौरभ यादव ने कहा कि मऊ क्षेत्र की जनता और कर्मचारियों के साथ अच्छे संबंध रहे। उन्होंने सभी के कामों को प्राथमिकता से किया। सभी लोगों ने सहयोग किया।

नवागंतुक एसडीएम रामऋषि रमन ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है। सभी को निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वाले याद रखे जाते है। इस कार्यक्रम में स्टेनो मनोज कुमार, लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष कमल किशोर मिश्रा, लेखपाल संगम पाल, रविशंकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार राजापुर तहसील में भी उपजिलाधिकारी फूलचन्द्र यादव ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा के अंदर जनसमस्याओं का निस्तारण कराना ही उनकी प्राथमिकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0