जिला पंचायत के 3490.98 लाख के संशोधित कार्य अनुमोदित
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रस्ताव पर चर्चा के...

चित्रकूट। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान किया गया।
जिला पंचायत की गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। इन्द्रपाल की वरिष्ठ लिपिक पद से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर की गयी पदोन्नति की कार्येत्तर स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गयी। कार्यालय जिला पंचायत परिसर में स्थित समरसता पार्क में भारतरत्न डा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा एवं भारतरत्न स्व अटल विहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित किये जाने की स्वीकृति हुई। अटल भूजल योजना से आच्छादित ग्रामों में इन्सेन्टिव फण्ड के माध्यम से जल संचयन तथा जल संरक्षण से सम्बन्धित कार्य चेकडैम, रपटा, पुलिया रिटेनिंगवॉल आदि 40 कार्यों की धनराशि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त नहीं हो सकी, किन्तु उक्त कार्यों के सापेक्ष धनराशि आवंटन की कार्यवाही शासन स्तर पर प्रक्रियाधीन होने के दृष्टिगत कार्यों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराये जाने के लिए 990.98 लाख की संशोधित कार्य योजना सहित वित्तीय वर्ष 2025-26 की 3490.98 लाख संशोधित कार्य योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में एएमओ सुधीर कुमार, राकेश कुमार अभियन्ता, पंचानन वर्मा वित्तीय परामर्शदाता, संतोष कुमार सैनी कर अधिकारी, विश्वजीत यादव अवर अभियन्ता सहित सदस्यगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






