पुलिस लाइन में दंगाइयो से निपटने को हुआ पूर्वाभ्यास

एसपी अरूण कुमार सिंह ने शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की...

Apr 5, 2025 - 10:35
Apr 5, 2025 - 10:36
 0  1
पुलिस लाइन में दंगाइयो से निपटने को हुआ पूर्वाभ्यास

चित्रकूट। एसपी अरूण कुमार सिंह ने शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में आकस्मिक परिस्थिति व सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था, समाज में सुरक्षित भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में थाना, चौकी, पुलिस लाइन के पुलिस बल ने बलवा दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया।

इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण ने दंगा नियंत्रण ड्रिल की 10 पार्टियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आर्मोरर ने एण्टी राइड गन, गैस गन एवं पम्प एक्शन गन को हैण्डलिंग करने के बारे में बताया। विधिविरूद्ध भीड़ को तितर बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, अश्रु गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन, हैंड ग्रेनेड, सैल आदि के प्रयोग का पूर्वाभ्यास भी किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान दंगाइयों पर प्रयोग करने वाले एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं इनके प्रयोग करने के तरीके के बारे में अवगत कराया गया। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखाए गए तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सकें। दंगा नियन्त्रण मॉक ड्रिल में क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, क्षेत्राधिकारी राजापुर जय करन सिंह, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद, पीआरओ प्रदीप पाल एवं थाना, चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0