एम विश्वकर्मा योजना में कैम्प लगाकर ग्रामीणों का किया पंजीकरण

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय नैनी प्रयागराज द्वारा जनपद की चितरा गोकुलपुर ग्राम पंचायत में बुधवार...

Mar 20, 2025 - 13:28
Mar 20, 2025 - 13:29
 0  3
एम विश्वकर्मा योजना में कैम्प लगाकर ग्रामीणों का किया पंजीकरण

चित्रकूट। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय नैनी प्रयागराज द्वारा जनपद की चितरा गोकुलपुर ग्राम पंचायत में बुधवार को पीएम विश्वकर्मा योजना से सम्बन्धित कैम्प लगाया गया। जिसमें ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उनका इस योजना में निःशुल्क पंजीकरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए एमएसएमई के सहायक निदेशक वैभव खरे व एसके गंगल ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा का उद्देश्य स्वरोजगार के आधार पर अंसगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से काम करने वाले 18 पारंपरिक व्यवसायों में से एक में लगे कारीगरों को प्रशिक्षित कर, स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र और आइडी कार्ड के माध्यम से विश्वकर्मा के रूप में पहचान, कौशल सत्यापन के बाद 5-7 दिन का प्रशिक्षण, प्रतिदिन 500 रुपये प्रशिक्षण भत्ता, टूलकिट प्रोत्साहन धनराशि 15,000 रु अनुदान के रूप में प्राप्त होगा। साथ ही ऋण का लाभ भी मिलेगा।

इस दौरान सीएससी जिला समन्वयक बदरुद्दीन खान ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के सम्बन्धित आयोजित इस कैम्प में वीएलई विनय कुमार व आशीष कुमार ने आये हुये कामगारों का निःशुल्क पंजीकरण किया। उन्होंने कैम्प में उपस्थित लोगों से कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत जनपद का कोई भी कामगार जो पंजीकरण कराना चाहता है, वह अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र में जाकर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते है। बताया कि ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में लगभग एक दर्जन कामगारों का पंजीकरण किया गया।

इस मौके पर एलडीएम अनुराग शर्मा, राजकीय हाईस्कूल के प्राधानाचार्य रामकृष्ण, एसिस्टेन्ट मैनेजर डीआईपीसी विकास कुमार, रिसोर्स परसन सिडबी सुरजीत सिंह सहित ग्रामीण अमृत लाल, ममता सोनी, सुमन, गायत्री आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0