मदर्स डे पर हुई पूजा थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता

मदर्स डे के अवसर पर नई कोतवाली के पीछे जगदीशगंज स्थित संस्कारम विद्यापीठ में मदर्स डे मनाया गया...

May 12, 2025 - 12:03
May 12, 2025 - 12:04
 0  5
मदर्स डे पर हुई पूजा थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता

बच्चों को जंक फूड न खाने की दी गई सीख

चित्रकूट। मदर्स डे के अवसर पर नई कोतवाली के पीछे जगदीशगंज स्थित संस्कारम विद्यापीठ में मदर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अपनी माँ के लिए कविता सुनाई गई। बच्चों की मम्मियों के लिए विद्यालय समिति द्वारा पूजा थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। जिसमें विशाखा केशरवानी, नेहा केशरवानी, दिव्या केशरवानी, रचना गुप्ता, प्रभा सहाय, नीतू चतुर्वेदी, स्नेहा जायसवाल, रिंकी देवी, गायत्री, प्रिया माथुर, रोशिनी गुप्ता, मान्या ज्ञानचन्दानी, आरती जायसवाल, भावना कुशवाहा एवं अर्चना केशरवानी आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में विद्यालय समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रभा सहाय, द्वितीय पुरुष्कार रचना गुप्ता एवं तृतीय पुरस्कार गायत्री को प्राप्त होने पर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की क्वार्डिनेटर प्रियाँशी गुप्ता अंशिका सिंह एवं अभिलाशा गुप्ता द्वारा बताया गया कि बच्चों  बच्चों का विद्यालय में  समर डे सेलिब्रेशन् भी किया गया। जिसमे बच्चों को गर्मीं के मौसम् में खाने वाले फलों के बारे में बताया गया। बच्चों को जंक फूड न खाने की सीख दी गई। जिससे बच्चे हमेशा स्वस्थ रहें। गर्मीं मे लगातार पानी, जूस एवं ग्लूकोस इत्यादि पीते रहें। अंत में विद्यालय के संचालक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0