चित्रकूट : चित्र प्रदर्शनी के जरिए होगा प्रचार प्रसार

भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता...

Oct 3, 2023 - 10:19
Oct 3, 2023 - 10:25
 0  6
चित्रकूट : चित्र प्रदर्शनी के जरिए होगा प्रचार प्रसार

चित्रकूट। भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने मंगलवार को श्याम एडवरटीजमेंट के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास निष्पक्ष नामक तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर भजन संध्या स्थल सीतापुर में किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : कार्यवाही न होने पर उप्र किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो। इसके पूर्व जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, लेखाकार मोहन कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री आलोक पांडेय, शिवाकांत पांडेय, तीरथ प्रसाद, सुरेश अनुरागी के अलावा सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षक आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बांदा : बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल न देने पर पेट्रोल पंप में हंगामा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0