ठंड से संबंधित कैदियों को सुविधा कराएं उपलब्ध
जिला जज विकास कुमार प्रथम, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीजेएम राजेंद्र प्रसाद भारती...
चित्रकूट। जिला जज विकास कुमार प्रथम, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीजेएम राजेंद्र प्रसाद भारती, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज नीलू मेनवाल ने संयुक्त रूप से गुरुवार को जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने महिला बैरक में निरुद्ध महिला कैदियों, चिकित्सालय, पाकशाला, हाई सिक्योरिटी, हाता नंबर तीन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे निरुद्ध कैदियों के कक्ष का निरीक्षण किया। जिला जज व जिलाधिकारी ने महिला कैदियों से खानपान व समस्याओं के बारे में जानकारी की। महिला कैदियों के बच्चों को चॉकलेट भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि निरुद्ध बालिकाओं के ऑनर्स कोर्स की परीक्षा हो तो टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा में जाने दिया जाए। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लीगल एंड डिफेंस काउंसिल गया प्रसाद निषाद से कहा कि जिनके पास सरकारी वकील नहीं है उनका प्रार्थना पत्र भेजें। उन्होंने अस्पताल वार्ड का निरीक्षण किया एवं कैदियों से उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी ली।
निर्देशित किया कि समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें। हाई सिक्योरिटी में कैदियों से समस्याओं के बारे में जानकारी की। तत्पश्चात उन्होंने पाकशाला का निरीक्षण किया। जहां मीनू के हिसाब से भोजन बनते हुएं पाया। जिला जज व जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि कैदियों को भोजन, नाश्ता प्रतिदिन मीनू के अनुसार शुद्धता के साथ दिया जाए। इसमें कोई अव्यवस्था नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ठंड का समय है ठंड से संबंधित कैदियों को सुविधा उपलब्ध कराए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।