विद्युत उपभोक्ताओं को प्रदान करें बेहतर सेवाएं : एमडी
प्रबंध निदेशक डीवीवीएनएल आगरा नीतीश कुमार की अध्यक्षता व डीएम शिवशरणप्पा जीएन, विधायक मऊ...

एसडीओ व जेई को व्हाट्सगुप बनाने व शिकायतों का तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश
चित्रकूट। प्रबंध निदेशक डीवीवीएनएल आगरा नीतीश कुमार की अध्यक्षता व डीएम शिवशरणप्पा जीएन, विधायक मऊ मानिकपुर अविनाशचंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में जनपद में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ वाणिज्यिक एवं तकनीकी पैरामीटरों की समीक्षा की गई। साथ ही विद्युत संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, किसान यूनियन के साथ बैठक की गई।
प्रबंध निर्देशक ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में लोगों की समस्याएं सुनी गई। जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, किसान यूनियन द्वारा ट्रांसफार्मर लोड, बिजली की समस्या, कर्मचारियों की शिकायते बताई गई है। उन्होंने अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। विधायक ने शिकायत में कहा कि विजिलेंस की की शिकायतें आती है। इन टीम को बदला जाए। कहां कि भ्रष्टाचार व शिकायत से सरकार की छवि धूमिल होती है। ट्रांसफार्मर जल्द नहीं बदला जाता। कुछ लोगों का कनेक्शन नहीं है तब भी बिल आता है। मानिकपुर की बाहरी क्षेत्रों में पावर हाउस लगाया जाए। घरों के ऊपर से एचटी लाइन गुजरी है उन्हें हटाया जाए। प्रबंध निदेशक ने सभी एसडीओ को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर कनेक्शन कराया जाए। जिन घरों में कनेक्शन नहीं है उनकी बिल आता है ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन मजरों में काम होना है उनकी सूची जनप्रतिनिधियों को भी दें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी एसडीओ व संबंधित जेई व्हाट्सएप ग्रुप में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों को भी जोड़ें। जिसमें कंप्लेन आते ही निस्तारण करें। ग्राम चौपाल के माध्यम से समस्या का निस्तारण व जागरूक करें। कहा कि नई गाइड लाइन के अनुसार रोड पर जो पोल लगाए जा रहे हैं वह रोड से दूरी पर होने चाहिए। ताकि भविष्य में चौड़ीकरण के कारण क्षति न पहुंचे। कहा कि मार्च 2023 के बाद जिस किसानो ने ट्यूब वेल का बिल जमा कर दिया है उनके फ्री में ट्यूब वेल चल रहे हैं। उन्होंने किसानो से अपील किया कि जो लोग बचे हैं अपना बिल जमा कर ले। जिसमें ब्याज माफ कर दिया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान करने के निर्देश समस्त अधिशासी अभियंताओं को दिए। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली के निर्देश सभी अधिशासी अभियंताओं को दिए गए। बैठक में सदर एसडीएम पूजा साहू, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, मुख्य अभियंता बांदा राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता आरके यादव, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता विपिन कुमार एवं चित्रकूट जनपद के समस्त अधिशासी अभियंता, किसान यूनियन अध्यक्ष राम सिंह पटेल, जिला महामंत्री मनोज तिवारी युवा मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






