संस्कृति विभाग लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी सम्मानित

संस्कृति विभाग उप्र लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश कुमार पाठक को राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी...

संस्कृति विभाग लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी सम्मानित

चित्रकूट। संस्कृति विभाग उप्र लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश कुमार पाठक को राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया एवं महामंत्री डा. करुणा शंकर द्विवेदी ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि श्री पाठक मेले के दौरान अभूतपूर्व योगदान देते आ रहे हैं। इसीके चलते चित्रकूटधाम परिक्षेत्र में आमजन की मांग पर उन्हे राष्ट्रीय रामायण मेले के मंच पर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना भी किया। इस मौके पर शिवमंगल शास्त्री, डा घनश्याम अवस्थी, प्रद्युम्न दुबे लालू, राजाबाबू पांडेय, राजेन्द्र मोहन त्रिपाठी, आशीष पांडेय, मो यूसुफ, कलीमुद्दीन बेग, हेमंत मिश्रा, मनोज मोहन गर्ग, ज्ञानचन्द्र गुप्ता, राम प्रकाश श्रीवास्तव, डा रमाकांत चौरिहा, मो इम्त्याज उर्फ लाला,, विनोद पांडेय, भोलानाथ, विकास, दद्दू महराज आदि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0