बारावफात पर धूमधाम से निकाला जुलूस
शहर सहित कस्बो में मोहम्मद साहब का जन्मदिन मिलाद उन नबी (बारावफात) का त्योहार मनाया गया...

चित्रकूट। शहर सहित कस्बो में मोहम्मद साहब का जन्मदिन मिलाद उन नबी (बारावफात) का त्योहार मनाया गया। मुस्लिम समाज ने धूमधाम से जुलूस निकाला। कई स्थानों पर लंगर का आयोजन भी किया।
जिला मुख्यालय में पुरानी बाजार से जुलूस निकाला गया। ढोल नगाड़ों के बीच मुस्लिम समाज के युवा हाथों में झंडे लिए रहे। जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया। इसके बाद धुस मैदान में इसका समापन किया गया। इस मौके पर मो शहजादे, अफजल, मो रफीक, मो असलम, मों सलीम आदि मौजूद रहे। राजापुर कस्बे में भी मुस्लिम समाज ने मोहम्मद सहाब का जन्मदिन मनाया। राजापुर के शाही मस्जिद इमामबाड़े से होते जुलूस सब्जी मंडी, सराय तलैया चौराहा, होते हुए निकाला। मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अतहर नईम ने बताया कि इस त्योहार को बारावफात के रूम में मनाया जाता है। इस दिन मोहम्मद साबह के शान में नज्मे पढ़े जाते है। जुलूस भी निकाला जाता है। मोहम्मद साहब आखिरी नबी थे। अल्लाह ने इन्हीं को पवित्र कुरान आता की था।
What's Your Reaction?






