किसान पंचायत में समस्याओं पर हुई चर्चा, सौपा ज्ञापन
भाकियू के तत्वावधान में बुधवार को ब्लॉक परिसर कर्वी सभागार में मासिक किसान पंचायत नरेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष...

चित्रकूट। भाकियू के तत्वावधान में बुधवार को ब्लॉक परिसर कर्वी सभागार में मासिक किसान पंचायत नरेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष एवं शैलेंद्र सिंह सदर तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान किसानों ने अपने ग्रामों की समस्या से पंचायत को अवगत कराया। बताया गया कि अन्ना प्रथा पर गौशालाओं में रखे गए गोवंशों को पूर्ण समय के लिए गौशालाओं में नहीं रखा जा रहा। जिससे जायद की फसल भी तैयार हो सके। कुछ जगहों पर अभी फसल कटी नहीं है। इसके बावजूद गौवशों को छोड़ दिए जाने से किसानों ने रोष व्यक्त किया। ग्राम रेहुँटिया इसका उदाहरण भी है। पेयजल की समस्या वर्तमान में प्रमुख है। ग्राम संग्रामपुर में बड़ी संख्या में सरकारी हैण्डपंपो में पड़े सबमर्सिबल के चलते व बिगड़े हुए हैंडपंपों का रखरखाव न होने पर समस्या है। इसके शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। गांव में नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों का ग्राम सचिवालय एवं ब्लाक परिसर के अतिरिक्त बाहर व्यक्तिगत कार्यालय बनाकर किसानों को बुलाकर शोषण किए जाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पूर्व में अवगत कराये गए बिंदुयों को संज्ञान में न लिए जाने के चलते किसानों ने पुनः शीघ्र निस्तारण की मांग की। इस मौके पर छेदीलाल सिंह, विजय त्रिपाठी, रामेश्वर सिंह, संत गोपाल भारतीय, कमलेश सिंह, श्रीकेशन राजपूत, राममिलन प्रजापति, अवध बिहारी सिंह आदि मौजूद रहे। किसान पंचायत के पश्चात मांगों को लेकर ज्ञापन एडीओ कोआपरेटिव को दिया गया।
What's Your Reaction?






