योग दिवस की तैयारी शुरू, कराया योगाभ्यास
आगामी 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस को लेकर पतंजलि योग समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है...

चित्रकूट। आगामी 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस को लेकर पतंजलि योग समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को प्रमोद वन स्थित मां मंदाकिनी तट पर योगाभ्यास किया गया। समिति की जिला प्रभारी मंजू केसरवानी ने बताया कि विश्व योग दिवस को लेकर लगातार योग कराया जा रहा है। जनपद के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शरीर निरोगी होता है।
What's Your Reaction?






