प्रधानों ने भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला की अगुवाई में मंगलवार को ब्लाक परिसर पहाड़ी में सीडीओ को संबोधित ज्ञापन...

Nov 5, 2024 - 23:32
Nov 5, 2024 - 23:37
 0  5
प्रधानों ने भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

चित्रकूट। ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला की अगुवाई में मंगलवार को ब्लाक परिसर पहाड़ी में सीडीओ को संबोधित ज्ञापन क्षेत्र के प्रधानों ने प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी को सौंपा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : आरएसएस के वर्ग में घर-घर संघ को पहुंचाने पर हुआ विचार मंथन

अवगत कराया कि पिछले 16 जुलाई को ब्लाक क्षेत्र की सभी गौशालाओं का संचालन शुरु किया गया था। प्रधान सभी गौशालाओं का सुचारू रुप से संचालन कर रहे है। तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक गोवंशों के भरण-पोषण का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे गौशाला संचालन में दिक्कतें आ रही है। ग्राम प्रधान इधर उधर से कर्ज लेकर गौशालाओं का संचालन कर रहे है। फलस्वरुप अब प्रधानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा कि अभी तक चरवाहों के भुगतान को स्पष्ट नहीं किया गया है। इसके अलावा गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों की टैकिंग भी नहीं कराई गई है। मांग किया कि पिछले माह अगस्त से अब तक के भरण पोषण का भुगतान कराया जाए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बैंकों से स्वीकृत आवेदनों के वितरित कराएं ऋण : डीएम

ज्ञापन देने के दौरान शिमला देवी गडौली, उर्मिला नांदी, प्रतिमा देवी पटना, लवदीप शुक्ला, संगीता पनौटी, अनीता लमियारी, पूनम देवारी, चंद्रभान हस्ता, शिवबरन बिहरवां, शिवदयाल बक्टा खुर्द, सुधा देवी नैनी, रामबाबू शुक्ल सालिगपुर, मीना कुमारी ब्योहरा, मंटू देवी अशोह, हर प्रसाद जमहिल, शिशिकांत अतरौली माफी आदि प्रधान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0