बैंकों से स्वीकृत आवेदनों के वितरित कराएं ऋण : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...
एसबीआई की प्रगति खराब होने पर जताई नाराजगी
एमओयू उद्यमियों की पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना, एमओयू क्रियान्वयन आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक से कहा कि मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की प्रगति अत्यंत खराब है। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों में आवेदन पत्र स्वीकृत है उनका वितरण कराया जाए, क्योंकि यह योजना सीएम डैशबोर्ड पर आच्छादित है। इसमें प्रगति कराई जाए। एक जनपद एक उत्पाद योजना पर कहा कि जो बैंक आवेदन पत्रों पर ऋण नहीं दे रहे हैं वह लिखित रूप से उपलब्ध कराए कि किन कारणों से सहायता ऋण नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक को निर्देश दिए कि अपने स्तर से बैंकों को निरंतर समीक्षा करते हुए आगामी बैठक से पूर्व वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वितरण कराना सुनिश्चित करें। एमओयू क्रियान्वयन में संबंधित विभागों से कहा कि जिन उद्यमियों ने एमओयू उद्योग स्थापित करने के लिए किया है उसमें प्रगति करें। ताकि जीबीसी रेडी जनपद की बढ़ सके।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : हरी झंडी दिखाकर यातायात माह नवम्बर का हुआ शुभारंभ
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि जिन उद्यमियों के आवेदन पत्र धारा 80 के स्वीकृत के लिए लंबित है उनका संबंधित तहसीलों से निस्तारण कराया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कुक्कुट पालन कार्य के लिए इंटेंट फाइल जो बैंक में लंबित है उस पत्रावली को संबंधित बैंक से संपर्क कर ऋण स्वीकृत कराया जाए। उन्होंने सीतापुर चित्रकूट में पशु चिकित्सालय के निर्माण के संबंध में जानकारी की। जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि यूपी सीएनडीएस कार्यदाई संस्था को निर्माण के लिए धनराशि शासन स्तर से दिया गया था। जिस पर कार्यदाई संस्था ने रिवाइज एस्टीमेट शासन को भेजा है। स्वीकृत होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। शहर में विद्युत ट्रिपिंग एवं विद्युत लोड के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि माह नवंबर में जर्जर तार व विद्युत लोड की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। ताकि विद्युत की समस्या शहर पर न रहे। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कई वर्ष पूर्ण कराए गए कार्यों के भुगतान के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इस प्रकरण को देखकर निस्तारित कराए।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण को जो विभाग द्वारा एंबुलेंस संचालित हैं उनका प्रचार प्रचार कराना सुनिश्चित करें। ताकि लोग लाभ ले सके। व्यापार कर अधिकारियों से कहा कि जो व्यापारी रजिस्टर्ड है और उसकी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसमें परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता शासन स्तर से दी जाती है इसका प्रचार प्रसार और अधिक कराया जाए। व्यापारियों का अधिक से अधिक पंजीकरण भी कराया जाए। उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने सभी उद्यमियों से कहा कि आज से ईको पर्यटन का शुभारंभ हो रहा है। जिनके पास जिप्सी गाड़ी हो तो वह रजिस्ट्रेशन विभाग में करा लें। उन्होंने कहा कि पर्यटन बढ़ने से जनपद के लोगों का रोजगार बढ़ेगा और आय भी बढ़ेगी। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जनपद स्तर पर उद्यमी अगर इनवेस्ट करेंगे तो अच्छा प्रभाव पड़ेगा और पर्यटकों के लिए चित्रकूट एक आकर्षण का केंद्र बनेगा।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : 114वें श्री तारा नेत्रयज्ञ का शुभारंभ गुरु पादुका पूजन के साथ
बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चन्द्र निगम, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र एसके केसरवानी, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, परियोजना अधिकारी नेडा एके श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं व्यापार मंडल के संजय अग्रवाल, अरुण कुमार गुप्ता, सरयू केसरवानी, फूलचंद कुशवाहा आदि मौजूद रहे।