पुलिस ने रेलवे ट्रैक में युवक का शव मिलने की घटना का किया खुलासा

रेलवे ट्रैक में युवक का शव मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्यारोपी प्रेमी व मृतक की पत्नी को...

पुलिस ने रेलवे ट्रैक में युवक का शव मिलने की घटना का किया खुलासा

पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

हत्या करने के बाद हादसा साबित करने को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया था शव

चित्रकूट। रेलवे ट्रैक में युवक का शव मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्यारोपी प्रेमी व मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया गया कि एक साल प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

बुधवार को पुलिस अधीक्षक एके सिंह के निर्देश पर हत्या की घटना का खुलासा करते हुए अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि बीती एक जनवरी को भरतकूप थाना क्षेत्र के पतौड़ा गांव में रेलवे ट्रैक के पास बांदा के बिसंडा थाना के चौसड़ के रामकृष्ण का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त की गई। मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करराई थी कि मृतक की पत्नी के प्रेमी ने हत्या कर रेलवे ट्रैक के पास शव फेंक कर दुर्घटना साबित करने का प्रयास किया है। नगर क्षेत्राधिकारी राजकमल के पर्यवेक्षण में एसओजी सर्विलास प्रभारी एमपी त्रिपाठी, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने टीम के साथ मामले की गहनता से जांच कर पर्दाफाश किया। पुलिस टीम ने बांदा जिले के बदौसा के हड़हा माफी गांव के विनोद यादव पुत्र भगवानदीन व मृतक की पत्नी सुनैना को गिरफ्तार किया है। प्रेमी के कब्जे से मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है। एएसपी ने बताया कि मृतक के पिता रामरतन पुत्र लालाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लगभग डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस टीम में भरतकूप के दरोगा राहुल कुमार पांडेय, सिपाही सतीश यादव, रणवीर सिंह, महिला सिपाही निशा अहिरवार, एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा, नीतेश समाधिया, आरक्षी आशीष कुमार, रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, गोलू भार्गव, पवन राजपूत रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0