जल्द खुलेगी गल्ला मंडी परिसर में पुलिस चौकी

पहाड़ी व कसहाई गांव के मार्ग के बीच शहर में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में गल्ला व्यापारियों ने कई बार पुलिस चौकी...

जल्द खुलेगी गल्ला मंडी परिसर में पुलिस चौकी

एसपी ने निरीक्षण कर भवन की देखी व्यवस्थाएं

चित्रकूट। पहाड़ी व कसहाई गांव के मार्ग के बीच शहर में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में गल्ला व्यापारियों ने कई बार पुलिस चौकी की स्थापना कराने की मांग की। कई बार मंडी परिसर में लूट, मारपीट, हत्या, चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसे लेकर गल्ला व्यापार मंडल ही नहीं बल्कि जिले के अन्य व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस चौकी स्थापित कराने की मांग की थी। अब कई साल बाद व्यापारियों की मांग पूरी होने वाली है। 

सोमवार को एसपी अरूण कुमार सिंह गल्ला मंडी पहुंचे। उन्होंने मंडी के दूसरे गेट की ओर धान खरीद केंद्र की तरफ स्थित एक भवन के कमरे में पुलिस चौकी संचालित करने की व्यवस्थाओं को देखा। इस कमरे के लिए मंडी परिषद के अधिकारियों से बातचीत के बाद मंजूरी दी है। इसमें वायरलेस से लेकर अन्य संचार सुविधाएं लगाई जा रही हैं। एसपी ने बताया कि सब कुछ जल्द कराया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर इसका शुभारंभ कराया जाएगा। सीओ सिटी राजकमल ने बताया कि फिलहाल इस चौकी में अलग से स्टॉफ की मांग की जाएगी। अभी इसके शुभारंभ पर कोतवाली व पुलिस लाइन से ही स्टॉफ लेकर काम चलाया जाएगा। इसके खुलने से चोर उच्चकों व अराजकतत्वों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।

  • Sahid Ali
    Sahid Ali
    Anandpur ragauli Karwi chitrakoot
    8 hours ago Reply 0

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
1