बदमाशों की सूचना पर पुलिस बल ने की कांबिंग

बदमाशों की सूचना पर तत्काल एसओजी ड्रोन टीम के साथ कोतवाली कर्वी, थाना बहिलपुरवा, रैपुरा, मानिकपुर एवं चौकी सरैया पुलिस बल...

Sep 3, 2025 - 10:09
Sep 3, 2025 - 10:11
 0  6
बदमाशों की सूचना पर पुलिस बल ने की कांबिंग

एसपी ने ग्रामीणों की बहादुरी को सराहा

चित्रकूट। बदमाशों की सूचना पर तत्काल एसओजी ड्रोन टीम के साथ कोतवाली कर्वी, थाना बहिलपुरवा, रैपुरा, मानिकपुर एवं चौकी सरैया पुलिस बल व ग्रामीणों ने रैपुरा के चर गांव के पहाड़ों पर कॉम्बिंग शुरू की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए।

ग्राम चर के ग्रामीणों ने सूचना दिया कि पांच बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर रखा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल, प्रभारी एसओजी टीम एमपी त्रिपाठी मय ड्रोन टीम, प्रभारी कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी बहिलपुरवा आशुतोष तिवारी, प्रभारी रैपुरा विनोद कुमार शुक्ला, प्रभारी मानिकपुर श्रीप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी सरैया सत्यपति त्रिपाठी पुलिस बल के साथ जनता के लोग भी ग्राम चर में बदमाशों की सूचना पर तत्काल पहाड़ों और जंगलों में पहुंचकर कॉम्बिंग शुरू की। पुलिस अधीक्षक एके सिंह भी मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में शामिल हुए एवं जनता के लोगों के साथ सम्वाद किया। एसपी ने आम जनता की इस बहादुरी पूर्ण सहयोग के लिए प्रशंसा किया। आगे भी इसी तरह का उत्साहपूर्ण सहयोग बनाये रखने की अपील की गयी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0