चित्रकूट : पुलिस ने पकडे छह बकरी चोर, 31 बकरी 11 भेड़ें बरामद

बकरी चोरी करने वाले छह चोरो को तीन वाहनो समेत 12 बोर की बंदूक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है...

Apr 16, 2025 - 10:14
Apr 16, 2025 - 10:23
 0  3
चित्रकूट : पुलिस ने पकडे छह बकरी चोर, 31 बकरी 11 भेड़ें बरामद

चोरी में अर्टिका, इनोवा, बोलेरो का करते थे इस्तेमाल, 12 बोर की बदूक भी बरामद, दो फरार

चित्रकूट। बकरी चोरी करने वाले छह चोरो को तीन वाहनो समेत 12 बोर की बंदूक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो शातिर फरार चल रहे हैं।

मंगलवार को एसपी कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि बकरी चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक एके सिंह के निर्देश पर सीओ राजापुर जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में रैपुरा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने तीन वाहन इनोवा, अर्टिका व बोलेरो में बकरियांे को ले जाते छह चोरो को पकड़ा है। कब्जे से 12 बोर की बंदूक बरामद की गई है। इस दौरान दो शातिर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल को थाना रैपुरा के देहरुच माफी के लवलेश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि दो लोग 15 बकरियां चुरा ले गए। इस पर दरोगा रविकांत राय टीम के साथ बोड़ीपोखरी चौराहा आए। यहां ंएसओजी टीम मौजूद रही। मुखबिर की सूचना पर अरवारा रोड पर बंद पड़े गिट्टी प्लांट के पास खड़े तीन वाहनो की घेराबंदी की। जिसमें प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ के बंधवा के मनोज कुमार पुत्र रामलाल, बरगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी चांनस खां पुत्र आशिक, कंदरा मुर्काा के प्रमोद सिंह पुत्र शिवनरेश, अशोक चौराहा के मो तारिक पुत्र रुआब अली, उसरी माफी के रज्जन पुत्र ननकू को पकड़ लिया। अर्टिका में चार, बोलेरो में चार, इनोवा में छह बकरियां मिलीं। चानस खां के पास से 12 बोर की बंदूक बरामद हुई। गिट्टी प्लांट में खड़े कंटेनर के पीछे से बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के दुधवनिया के शब्बीर पुत्र हल्के खान के कब्जे से 21 बकरियां व सात भेड़े बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि शंकरगढ़ के लखनपुर निवासी बाबा व बरगढ़ के मंडी समिति निवासी काऊ भाग निकले। जिनकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में चोरो ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के साईपुर से 11 भेड़, एक बकरी, भरतकूप के पास से कुछ बकरियां चोरी की थी। तीनो थानो में बकरी चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी, आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा, नितेश समाधिया, रोहित सिंह, आशीष कुमार, गोलू भार्गव, ज्ञानेश मिश्रा, पवन राजपूत, राघवेन्द्र सिंह, रोशन सिंह व रैपुरा थाना के दरोगा राजेश कुमार, जुबेर खान, सिपाही अब्दुल समीर, शिवम मिश्रा, बब्बू राजा, धर्मेन्द्र सिंह रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0