पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालो से सख्ती से निपटेगा : एसपी
वक्फ संसोधन विधेयक के लोकसभा में पेश होने के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने को...

वक्फ संशोधन विधेयक के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के मातहतो को दिए निर्देश
चित्रकूट। वक्फ संसोधन विधेयक के लोकसभा में पेश होने के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में क्षेत्राधिकारी, थाना, चौकी प्रभारियों के साथ बैठक किया।
एसपी ने कहा कि आमजन को बताया जाए कि विधायिका या फिर न्याय पालिका का मामला है। यह कार्य पालिका के क्षेत्राधिकार से बाहर है। लोगो को यह भी सचेत कर दें कि यदि कोई इस लड़ाई को सड़को पर लड़ना चाहेगा या कानून व्यवस्था के लिए चुनौती उत्पन्न करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। कहा कि सभी क्षेत्र के ऐसे तत्वों को चिन्हित कर सतर्क दृष्टि रखे जो सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ना चाहते है। कहा कि सभी प्रकार की छुट्टिया निरस्त कर दी गयी है। कर्मचारियों के नाइट आउट पास निरस्त किये जाते है। पूरी जनशक्ति फील्ड, थाना, चौकी, पुलिस लाइन की बैरिकों में मौजूद रहेगी। ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मौजूद हो सके। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों की गाड़ियों में मौजूद लाउड हेलर, रस्सा, टार्च के साथ हेलमेट, डण्डा, बॉडी प्रोटेक्टर, एण्टी राइट गन, टीयर गैस गन एवं टीयर गैस सेल आदि की चेकिंग की जो उपकरण अप टू द मार्क नही पाये गये उनको पुलिस लाइन से बदलने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। शुक्रवार की परेड में बलवा ड्रील के पुनः रिहर्सल के लिए कहा है। इस दौरान सीओ सिटी राज कमल, सीओ राजापुर जयकरन सिंह, सीओ मऊ यामीन अहमद, सीओ प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, एसपी वाचक राजीव कुमार सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह सहित थाना, चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






