पीडीए के लोग भाजपा की नीति और नियत से पूरी तरह वाकिब : अनुज यादव

लौढ़िया खुर्द की दलित बस्ती में गुरूवार को आयोजित पीडीए जन चौपाल में पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज सिंह यादव...

Jan 31, 2025 - 10:13
Jan 31, 2025 - 10:14
 0  1
पीडीए के लोग भाजपा की नीति और नियत से पूरी तरह वाकिब : अनुज यादव

चित्रकूट। लौढ़िया खुर्द की दलित बस्ती में गुरूवार को आयोजित पीडीए जन चौपाल में पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने कहा मुख्यमंत्री योगी का आठ साल का कार्यकाल लोकतंत्र के इतिहास में कुशासन एवं कुप्रबंधन के नाम से जाना जा रहा है।

गरीब किसान मजदूर और महिलाओं की कल्याणकारी योजना भाजपा सरकार के अहंकार की भेंट चढ़ गई। वर्तमान और भविष्य यह याद रखेंगा कि आंगनवाड़ी कर्मचारी, शिक्षामित्र और पढ़े लिखे छात्र छात्राओं ने जब अपना हक और अधिकार मांगने मुख्यमंत्री योगी के पास पहुंचे तो उनका स्वागत योगी पुलिस लाठी डंडों और अश्रुगोलों से किया। आगे श्री यादव ने कहा पीडीए के लोग भाजपा की नीति और नियत से पूरी तरह वाकिब हो चुके हैं। इस सरकार में आधार कार्ड ले लीजिए और सुबह से शाम तक ऑनलाइन कराएं इस ऑनलाइन सरकार को 2027 में प्रदेश की जनता लाइन से लगाने का काम करने जा रही है। अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता मान सिंह पटेल ने कहा कि हजारों करोड रुपए खर्च करने के बाद भी पूरे बुंदेलखंड सहित चित्रकूट की अन्ना प्रथा समस्या दूर करने में योगी सरकार नाकाम रही। गाय और सांड किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं किसान रात रात भर जागकर अपनी फसल की रक्षा कर रहा है। प्रवक्ता सुभाष पटेल ने कहा कि भाजपा को मालूम होना चाहिए जुमलेबाजी और लफ्फाजी से किसी समस्या का हल नहीं होता है। विकास, तरक्की और खुशहाली लाने के लिए ठोस रणनीति और संवेदनशील सोच की जरूरत पड़ती है। मुख्यमंत्री योगी की मठवादी सोच प्रदेश की आवाम को दुख दर्द और समस्याएं ही दिया है।

इस अवसर पर छात्र सभा जिलाध्यक्ष रोहित यादव, कुंजीलाल बाल्मीक, राजकुमार बाल्मीक, कामता प्रसाद वर्मा, राजन वर्मा, शिवकुमार वमार्, राजा वमार्, राजकुमार वर्मा, उदय भान वर्मा, बच्चा वर्मा, घनश्याम सिंह पटेल, पूर्व प्रधान बद्री प्रसाद पटेल, कुशल यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पूरन सिंह पटेल, आरपी यादव, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0