27 जनवरी से प्रत्येक सेक्टर पर चलेगी पीडीए चर्चा : जिलाध्यक्ष

मुख्यालय के बस स्टैन्ड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक मंगलवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो गुलाब...

Jan 8, 2025 - 10:56
Jan 8, 2025 - 10:59
 0  1
27 जनवरी से प्रत्येक सेक्टर पर चलेगी पीडीए चर्चा : जिलाध्यक्ष

सपा की मासिक बैठक में बनी रणनीति

चित्रकूट। मुख्यालय के बस स्टैन्ड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक मंगलवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो गुलाब खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव ने कहा कि पार्टी बूथ लेबल पर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रही है। इसी माह 27 जनवरी से पीडीए चर्चा का कार्यक्रम प्रत्येक सेक्टर पर किया जाएगा। पार्टी के सभी नेता हर गांव गली में समाजवादी पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करेंगे। बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर कुरील ने कहा कि सपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें दबे, कुचले, शोषित, अनुसूचित जाति का सम्मान है। उनके हक हुकूक की लड़ाई लड़ने का काम किया जाता है। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ता नई मतदाता सूची हर बूथ में भेजकर मतदाता का सत्यापन करें। 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम किया जाएगा। मो. गुलाब खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव बनकर काम करे। पार्टी की नीतियों को गांव, गली, चौराहे तक पहुंचा कर पीडीए को मजबूत किया जाए।

इस मौके पर जिला महासचिव सत्यनारायण पटेल, उपाध्यक्ष सियाराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजा यादव, विधानसभा अध्यक्ष राकेश प्रजापति, श्याम बिहारी यादव, लवलेश यादव, अश्विनी विक्की यादव, चंचल पटेल आदि सपाई मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0