पुण्यतिथि पर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर नांदी आश्रम में महंत महेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन महंत रघुनंदनदास महाराज की 33वीं पुण्यतिथि पर भव्य शोभायात्रा के बाद रामकथा...
जय श्री राम के नारों व भक्तिमय गीतों से गूंजायमान रहा क्षेत्र
चित्रकूट। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन महंत रघुनंदनदास महाराज की 33वीं पुण्यतिथि पर भव्य शोभायात्रा के बाद रामकथा व रासलीला का आयोजन हुआ। इस दौरान वातावरण भक्तिमय रहा।
जिले के सिद्धपीठ हनुमान मंदिर नांदी तौरा के ब्रह्मलीन संत रघुनंदनदास महाराज की जयंती पर हाथी, घोड़े, गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा भक्तो ने निकाली। इसके बाद अयोध्या के आचार्य सत्यनारायण दास ने रामकथा का आयोजन कराया। महंत महेन्द्र दास महाराज ‘पुजारी जी‘ ने बताया कि 33 वर्षो से हर वर्ष कार्यक्रमों में रामकथा, रासलीला, रामायण का मंचन कराया जाता है। रासलीला रात्रि आठ से बारह बजे तक किया जाता है। 23 दिसम्बर को भंडारा, हवन पूर्णाहुति होगी।