चौपाल लगने के पूर्व समस्या निपटाएं अधिकारी : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत चकौंध में ’गांव की समस्या....

चौपाल लगने के पूर्व समस्या निपटाएं अधिकारी : डीएम

लेखपाल के कार्यों की जांच के दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत चकौंध में ’गांव की समस्या गांव में समाधान’ जन चौपाल का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि गांव में जन चौपाल लगाकर सभी जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है। 70 वर्ष से ऊपर के जो ग्रामवासी हैं वे आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा ले। उन्होंने जल जीवन मिशन के अधिकारियों से कहा कि गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए गांव का भ्रमण करके मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जो हैंडपंप खराब है पेयजल की व्यवस्था को देखते हुए गांव का भ्रमण कर हैंडपंपों को ठीक कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, सैम मैम बच्चों की जो सूची है उसमें आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का डाटा एक होना चाहिए, लेकिन गांव में ऐसा नहीं पाया जाता है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिया जाता है। इसके बावजूद सुधार नहीं है। यह स्थिति ठीक नहीं है। ग्रामीणों से कहा कि जिन लोगों के पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, गोल्डन कार्ड, फार्मर रजिस्ट्री आदि की जो समस्या है उसका संबंधित विभागों के कैंप में निस्तारण कराएं। उन्होंने तहसीलदार कर्वी चंद्रकांत तिवारी को निर्देश दिए कि गांव के लोगों द्वारा जो चकरोड के निर्धारण के संबंध में कई बार समस्या रखी गई है लेकिन संबंधित लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर निस्तारण किया गया है। इसकी मौके पर जांच करके देखें। अगर गलत पाया जाए तो संबंधित लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिस गांव में चौपाल लगती है उसके पूर्व सभी जिला स्तरीय अधिकारी गांव का भ्रमण कर जो समस्याएं हैं उनका मौके पर ही निस्तारण कराया जाए। जन चौपाल में सदर एसडीएम पूजा साहू, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीड़ी विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता सिंचाई गुरु प्रसाद, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान अमर सिंह, सचिव गायत्री पांडेय सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0