निर्माण कार्यों की जांच के लिए नामित किए जाएं नोडल अधिकारी

डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों (सड़कों को छोड़कर) की प्रगति की समीक्षा बैठक...

Jan 21, 2026 - 10:13
Jan 21, 2026 - 10:13
 0  1
निर्माण कार्यों की जांच के लिए नामित किए जाएं नोडल अधिकारी

डीएम ने समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों (सड़कों को छोड़कर) की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जनपद में संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का गहन मूल्यांकन किया गया।

डीएम ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन निर्माण कार्यों के लिए अभी तक नोडल जांच अधिकारी नामित नहीं किए गए हैं, वहां तत्काल नामित कराना सुनिश्चित करें। बहिलपुरवा मार्ग के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग और वन विभाग को आपसी समन्वय के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जहाँ भी एनओसी की आवश्यकता है, वहां तत्काल ऑनलाइन आवेदन कर निस्तारण कराया जाए। उन्होंन मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि आगामी किसान दिवस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की जाए। ताकि कृषकों को विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। उन्हें अविलंब संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि समस्त निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्ध सीमा में पूर्ण होने चाहिए।

बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, जल निगम नगरीय, पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं विकास सहकारी संघ कानपुर, यूपी सिडको, राष्ट्रीय निर्माण निगम, वन विभाग, आवास विकास, सीएनडीएस, राज्य सेतु निगम लिमिटेड और लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संस्थाओं के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीपी पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0