पेट्रोल पम्पो पर लगाए गए नो हेलमेट, नो पेट्रोल के बैनर
जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं हेलमेट न पहनने के चलते सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नो...

चित्रकूट। जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं हेलमेट न पहनने के चलते सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नो हेलमेट नो फ्यूल प्रदेश स्तरीय विशेष अभियान कैम्प 1 से 30 सितम्बर तक संचालित कर रणनीति लागू करने के डीएम ने निर्देश दिए है। इस संबंध में जनपद में संचालित पेट्रोल पम्पों के प्रोपराइटरो के साथ बैठक कर निर्देशित किया गया कि पेट्रोल पम्पों के प्रागंण में नो हेलमेट, नो पेट्रोल, आप का जीवन है अनमोल सम्बन्धी बैनर लगवाते हुए जनमानस को जागरूक करें। लोगों से अपील किया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। ताकि दुर्घटना के समय होने वाली मौतो की संभावना को कम किया जा सके।
What's Your Reaction?






