निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा प्राथमिक विद्यालयों मे संपन्न

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के पर्यवेक्षण में बुधवार को निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षा जनपद के...

निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा प्राथमिक विद्यालयों मे संपन्न

चित्रकूट। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के पर्यवेक्षण में बुधवार को निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षा जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में संपन्न हुई। डीएम ने कार्यालय अध्यक्षों सहित निरीक्षण पर्यवेक्षक के लिए टीम गठित किया था। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की परीक्षा कराई गई। 

निपुण एसेसमेंट टेस्ट के जरिए जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तर पर गुणवत्ता की रेटिंग होगी। परीक्षा से बच्चों के अधिगम स्तर को मापना है। इसमें क्षेत्र रामनगर, मऊ, मानिकपुर, पहाड़ी व चित्रकूट सहित नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 3 तक पढ़ने वाले समस्त बच्चों ने प्रतिभाग किया। डीसी पुष्पेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह, अतुल दत्त तिवारी, कृष्ण दत्त पांडेय, राजेश गुप्ता, मिथिलेश कुमार, डीसी ज्ञानेंद्र मिश्रा, अत्रि प्रकाश त्रिपाठी, संतोष साहू, वीरेंद्र कुमार को बीएसए बीके शर्मा ने निर्धारित किया था कि कम से कम पांच विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट अपलोड करें। उन्होंने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कसहाई, नई दुनिया, बनवारीपुर, पहाड़ी के दस विद्यालयों निरीक्षण किया। जिसमें पाया की परीक्षा सकुशल सुचिता पूर्ण नकलविहीन संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि आज 28 नवंबर को चार से आठ कक्षा तक के समस्त बच्चों की परीक्षा होगी। कहा कि परीक्षा में यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0