अक्षय तृतीया पर डीसीएफ के नए सेंटर की हुई स्थापना
अक्षय तृतीया के पर्व पर डीसीएफ के नए केंद्र की स्थापना हवन पूजन के साथ की गई। यहां किसानों को इफको...

चित्रकूट। अक्षय तृतीया के पर्व पर डीसीएफ के नए केंद्र की स्थापना हवन पूजन के साथ की गई। यहां किसानों को इफको यूरिया, डीएपी, नैनो यूरिया एवं डीएपी शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध रहेगी। आशा है यह सेंटर किसानों के लिए सुविधा का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, सचिव राजेश मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष हीरो मिश्र, विष्णु मौर्य, गोविन्द पयासी मौजूद रहे। डीसीएफ अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि किसानों के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे तथा पारदर्शिता सर्वोपरि है।
What's Your Reaction?






