आस्था के केन्द्र चित्रकूट में जारी है श्रद्धालुओं का आवागमन

महाकुंभ में अभी कोई प्रमुख स्नान न होने के बाद भी चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है...

आस्था के केन्द्र चित्रकूट में जारी है श्रद्धालुओं का आवागमन

ट्रेन व बसों में भीड़ का आलम, हाईवे पर लगता कई बार जाम 

चित्रकूट। महाकुंभ में अभी कोई प्रमुख स्नान न होने के बाद भी चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। दिन रात जाम की स्थिति बनी है। सुबह की ट्रेन रात और रात वाली ट्रेन अगले दिन दोपहर में पहुंच रही हैं। शायद ही कोई ट्रेन बची हो जो समय से स्टेशन पहुंचती हो। बसों में तो चढ़ने के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। झांसी मिर्जापुर हाईवे पर वाहनों की गति बेहद धीमी रहती है।

प्रदेश सहित गैर राज्यों से आने वाले वाहनों की वजह से जनपद में जाम की स्थिति बनी रहती है। दिन हो या रात हर समय लोगों को भौंरी से कर्वी बेडीपुलिया 15 किमी, शिवरामपुर से भरतकूप 8 किमी का जाम हर एक घंटे में लग रहा है। जाम में फंसने का डर लोगों को बना रहता है। शहर के प्रमुख चौराहा पुरानी कोतवाली, बस स्टैंड, धनुष चौराहा, पटेल चौक, चकरेही चौराहा, गल्ला मंडी तिराहा पर रात दिन कई बार जाम लग जाता है। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0