यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया प्रेरित

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार द्विवेदी...

यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया प्रेरित

नियमों के उल्लंघन पर 7757 वाहनो पर हुई कार्रवाई

यातायात माह नवम्बर में जागरुकता अभियान के साथ ही की गई कार्रवाई

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं नागरिक पुलिस ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही 506 दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर यात्रा करने, 5016 वाहनों पर बिना हेलमेट, 46 वाहनों का यात्रा के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने, 480 चार पहिया वाहनों मे सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने पर, 198 वाहनों का नाबालिग द्वारा बिना लाइसेंस चलाने पर, 127 वाहनों का बिना पंजीकरण, 403 वाहनों का दोषपूर्ण नंबर प्लेट, 505 वाहनों का बिना परमिट, बीमा, 12 वाहनों का ओवर स्पीड, 35 वाहनों का गलत दिशा में वाहन चलाने, 81 वाहनों का ड्रंकन ड्राइव एवं 66 वाहनों का क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर एमवी एक्ट की धाराओं में कुल 7757 वाहनों से 1,59,88,800 रूपये शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी।

45 वाहन सीज किए गए। 7 वाहन चालकों के लाइसेंस जब्त हुए है। साथ ही लोगों प्रत्येक दशा मे यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे जनपद मे होने वाली सड़क दुर्घटना विगत वर्ष यातायात माह नवंबर में की गई प्रवर्तन कार्यवाही में 5030 वाहनों से अधिरोपित जुर्माना 84,06,900 एवं जब्त किए गए 25 वाहन सीज के सापेक्ष यातायात माह नवंबर 2024 में किए गए कुल चालान 7757 एवं अधिरोपित जुर्माना 1,59,88,800 रुपए तथा 45 वाहन सीज करते हुए एवं 7 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जब्त किए गए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0