मोदी सरकार ने बदला लीकेज सिस्टम, विकास ने लगाई छलांग : मंत्री

उप्र सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता...

Mar 28, 2025 - 11:48
Mar 28, 2025 - 11:50
 0  37
मोदी सरकार ने बदला लीकेज सिस्टम, विकास ने लगाई छलांग : मंत्री

उप्र सरकार के आठ वर्ष कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे गए स्वीकृत पत्र

शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिए टैबलेट, स्मार्ट फोन

चित्रकूट। उप्र सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। तीसरे दिन समापन किया गया।

मंत्री ने ऑडिटोरियम ग्राउंड में लगे सभी स्टालों को देखा। इस अवसर पर महाकुंभ मेला व उत्तर प्रदेश के आठ वर्ष पूर्ण होने पर बनी लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कार्य किया गया है। सरकार ने विकास की छलांग लगाई है। मुख्यमंत्री के कर्मठशील व्यक्तित्व के साथ मंत्रीमंडल ने बहुत सारे काम किए हैं। आज गांव व स्कूलो की स्थिति बदली है। सड़क से लेकर हर क्षेत्र में विकास नजर आ रहा है। डबल इंजन की सरकार आज एक रूप ले पाई है। पिछड़े जिलों में हमेशा जनपद का नाम लिया जाता था लेकिन आज यह देखकर आश्चर्य हो रहा है कि जैसे उत्तर प्रदेश बदल रहा है वैसे चित्रकूट भी बदल रहा है। कहा कि सबसे महत्वपूर्ण काम जो सरकार ने किया है वे लीकेज होता था। आज भाजपा सरकार ने इसे पलट दिया है। इसी लीकेज को पीएम नरेन्द्र मोदी ने बदला है। सब कुछ डीबीटी के माध्यम से कर दिया है। कहा कि हर उस व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है जिसने कभी जीवन में सोचा नहीं था कि इन योजनाओं का लाभ कभी मिल सकता है। कर्मठशील डीएम व सीडीओ जनपद में है जो जरूरतमंद को योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पटेल ने कहा कि यह भगवान रामचंद्र की तपोभूमि है। यहां पर 2017 से पहले जंगल राज हुआ करता था। कहा कि महाकुंभ मेला के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए खाने पीने रहने की अच्छी व्यवस्था की थी। कहा कि यहां पर उद्योग लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत में अच्छा प्रदर्शन कार्य करने वाली शिक्षिकाओं व शिक्षको को टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण किया गया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, उपी इन्वेस्ट, नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना, मिनी नंदिनी योजना में चयनित लाभार्थियों को चयन पत्र, सपना देवी को नेशनल में भाला फेंकने पर छठे स्थान, युवा योजना के अंतर्गत रविराज को तीन लाख, विमल सिंह पांच लाख, श्याम लाल को 10 लाख वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटार्य, अध्यक्ष अपना दल एस रामसिया पटेल, पूर्व विधायक दिनेश मिश्रा, राजेश्वरी, मनोरमा सिंह, सुरेश अनुरागी, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0