आपातकाल से निपटने को कराया गया मॉकड्रिल

पुलिस महानिदेशक के आदेश के अनुपालन में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपर...

May 8, 2025 - 09:57
May 8, 2025 - 09:58
 0  3
आपातकाल से निपटने को कराया गया मॉकड्रिल

चित्रकूट। पुलिस महानिदेशक के आदेश के अनुपालन में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम एवं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में चित्रकूट इण्टर कॉलेज के मैदान में मॉकड्रिल कराया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मॉकड्रिल सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, होमगार्ड विभाग, पीआरडी विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य नागरिक संगठन तथा सेना के रिटायर्ड अधिकारी, कर्मचारीगणों के साथ विभिन्न कॉलेजो, स्कूलों से आये शिक्षक, शिक्षार्थी व उनके अभिभावक की उपस्थिति में मॉकड्रिल का अभ्यास कर जागरूक करना है। मॉकड्रिल का प्रमुख उद्देश्य यह है कि हवाई हमले के खतरों से कैसे सावधान रहें व बचाव करें। यह आपदा की तैयारी और सुरक्षा उपायों के बारे में लोगों को प्रोत्साहित और संवेदनशील बनाना है। लोग आपातकालीन स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया करें एवं उपकरणों के संचालन और उसके रखरखाव की जांच करते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल और आपातकालीन योजनाओं की समीक्षा करना है। आग लगने की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर कैसे पहुँचाएं इसका भी अभ्यास कराया गया। मॉकड्रिल के दौरान डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, सदर एसडीएम पूजा साहू, क्षेत्राधिकारी कार्यालय अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी फहद अली, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, चित्रकूट इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह सहित शिक्षक आदि मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0