मिशन शक्ति योजना : सारिका गुप्ता बनी एक दिन की सदर एसडीएम

मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी की कक्षा 12 की छात्रा सारिका गुप्ता को एक दिन के लिए सदर उप...

Oct 7, 2024 - 05:29
Oct 7, 2024 - 05:30
 0  7
मिशन शक्ति योजना : सारिका गुप्ता बनी एक दिन की सदर एसडीएम

चित्रकूट। मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी की कक्षा 12 की छात्रा सारिका गुप्ता को एक दिन के लिए सदर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सारिका ने सुबह जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और लगभग एक दर्जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सदर एसडीएम पूजा साहू ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना बालिकाओं को प्रेरित करेगी और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे लड़कियों की हिचकिचाहट दूर होगी और वे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगी।

छात्रा सारिका गुप्ता ने इस मौके पर मुख्यमंत्री की इस अनोखी पहल के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि मिशन शक्ति योजना बालिकाओं के लिए एक वरदान साबित होगी, जिससे उन्हें अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 4
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0