मिशन शक्ति अभियान : एक दिन के लिए डीएम बनी छात्रा प्रियांशी पांडेय
मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी की कक्षा 12 की छात्रा प्रियांशी पांडेय को एक दिन...
चित्रकूट। मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी की कक्षा 12 की छात्रा प्रियांशी पांडेय को एक दिन के लिए जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रियांशी ने डीएम की भूमिका निभाई और जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं।
प्रियांशी ने जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाना और उन्हें प्रशासनिक कार्यों का अनुभव दिलाना है। मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश भर में छात्राओं को विभिन्न उच्च पदों पर एक दिन के लिए अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, और जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कई समस्या ग्रस्त नागरिकों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाईं और समाधान की उम्मीद जताई।