प्रभारी मंत्री ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

जनपद के प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू, विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी ने जल जीवन...

Mar 25, 2025 - 11:07
Mar 25, 2025 - 11:09
 0  3
प्रभारी मंत्री ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

चित्रकूट। जनपद के प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू, विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिलौटा में बन रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। 

राज्य मंत्री ने डब्ल्यूटीपी के क्लेरीफ्लोक्यूलेटर, फिल्टर हाउस, पंप हाउस, क्लोरीन बिल्डिंग, स्काडा रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिलौटा, चांदी बांगर, रैपुरा मैं इस योजना के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जनपद के लिए महत्वपूर्ण पेयजल योजना है। कहां कि पेयजल योजना से जनपद में पानी की समस्या से निजात पाया जा सकता है। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए। इस अवसर पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर संजीव मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती ने पौधरोपण किया। इस मौके पर जल निगम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0