मंत्री ने इंटर सेक्टर दो पहिया वाहनों को दिखाई हरी झंडी
प्रभारी राज्यमंत्री एवं सेवा नियोजन विभाग मन्नूलाल कोरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, डीसीबी अध्यक्ष पंकज...

चित्रकूट। प्रभारी राज्यमंत्री एवं सेवा नियोजन विभाग मन्नूलाल कोरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट भवन सोनेपुर परिसर में यातायात पुलिस को एसी हेलमेट, पानी की बोतल देकर इण्टर सेक्टर दो पहिया वाहन को हरी झण्डी दिखाई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस कर्मियों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी न बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाना व वाहनों के शीशों में काली फिल्म न लगाने तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया गया। दक्षता एवं तकनिक के साथ जनता की सेवा करने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए बताया गया।
What's Your Reaction?






