मिनी स्प्रिंकलर का दिखाया गया प्रदर्शन

युवाओं के लिए माइक्रोइरीगेश सिस्टम संचालन एवं रखरखाव विषय पर चार दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे...

Jan 23, 2025 - 11:10
Jan 23, 2025 - 11:12
 0  6
मिनी स्प्रिंकलर का दिखाया गया प्रदर्शन

चित्रकूट। युवाओं के लिए माइक्रोइरीगेश सिस्टम संचालन एवं रखरखाव विषय पर चार दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम पंचायत खोही के औद्यानिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अरुण त्रिपाठी के प्रक्षेत्र पर स्थापित गिनी रिप्रंकलर का प्रदर्शन दिखाया गया। मिनी स्प्रिंकलर के संचालन एवं रखरखाब की पूर्ण जानकारी दी गयी। दीपक माथुर टीआरआई एंबेडेड सेल मुख्य सचिव कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ व राजेश यादव आईएआई दिल्ली, माधुरी दीक्षीत घुगरी कोफाउण्डर एग्रीनेक्शट पुणे, चंचल कुमार आईएआई प्रदीप कुमार रूंगटा इरीगेशन ने प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर मिनी रिप्रंकलर का प्रक्षेत्र पर चलाकर प्रदर्शन कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शशांक कुमार कनिष्ठ सहायक, रामरूद्ध मिश्र, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजय कुमार, ईसाक खान, बबलू एवं सोनू यादव आदि का योगदान रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0