एसडीएम से मुलाकात कर न्याय दिलाने की लगाई गुहार
तहसील प्रशासन द्वारा 29 गृहस्वामियों को बेदखल किए जाने की नोटिस जारी होने से बस्ती में हड़कंप मच गया...
                                दो दर्जन परिवार नोटिस जारी होने से परेशान
चित्रकूट। तहसील प्रशासन द्वारा 29 गृहस्वामियों को बेदखल किए जाने की नोटिस जारी होने से बस्ती में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर दो दर्जन परिवारों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
जिला मुख्यालय के विद्या नगर निवासी संजय सेन, पंचगोपाल, गुलाब रानी, सोहन, रामभवन, चन्द्रपाल, हरिश्चन्द्र, लवलेश व रमाशंकर समेत दो दर्जन लोगों ने शुक्रवार को सदर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी सदर पूजा साहू को दुःखड़ा सुनाया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि उन लोगों को लगभग 25 वर्ष पूर्व पट्टा आवंटन किया गया था। इसके बाद उन्होंने निर्धारित जमीन पर अपने घर बना लिए। साथ ही विद्युत व पानी के कनेक्शन भी ले लिए। इनमें से कई पट्टेधारकों ने आवास योजनाओं के तहत प्राप्त धनराशि से घर बनाए है। इसके बाद अब उन लोगों को बेदखल करने के लिए नोटिस जारी की जा रही है। जिससे सभी मोहल्लेवासी परेशान है। मोहल्लेवासियों ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर शिवकुमार, शिवजीत, केशव, रामभजन, देवशरण, सुखरानी व राममोहन आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
        Like
        0
    
        Dislike
        0
    
        Love
        0
    
        Funny
        0
    
        Angry
        0
    
        Sad
        0
    
        Wow
        0
    
