डा. बीके जैन को मेडिकल एसोसिएशन ने किया सम्मानित

श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक पद्मश्री डॉ बीके जैन के सम्मान में इंडिया मेडिकल एसोसिएशन सतना ने सदगुरू...

Feb 25, 2025 - 09:43
Feb 25, 2025 - 09:48
 0  1
डा. बीके जैन को मेडिकल एसोसिएशन ने किया सम्मानित

चित्रकूट। श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक पद्मश्री डॉ बीके जैन के सम्मान में इंडिया मेडिकल एसोसिएशन सतना ने सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुपूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा कि डॉ जैन परिश्रम करने वाले और अपने स्टॉफ के लिए कुशल मुखिया भी है जो हमेशा ईमानदारी, परिश्रम और अनुशासन की सीख देते रहते हैं। सम्मान समारोह के दौरान डॉ आलोक जैन ने प्रशस्ति पत्र पढ़ा। जिसे डॉ एनपी तिवारी ने लिखा था। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजेता राजपूत ने किया। इस मौके पर डॉ सुनील कारखुर, डा हेमंत पांडेय, डा हरि अग्रवाल, डॉ ज्योत्सना जैन, डॉ जीपी सिंह, डॉ आरएस त्रिपाठी, लक्ष्मी त्रिपाठी, डॉ पीके पाठक, डॉ महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0