सीएम से मानिकपुर ब्लाक प्रमुख ने की मुलाकात

मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविन्द मिश्रा ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की...

May 5, 2025 - 10:46
May 5, 2025 - 10:47
 0  8
सीएम से मानिकपुर ब्लाक प्रमुख ने की मुलाकात

बताई क्षेत्र की समस्याएं

चित्रकूट। मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविन्द मिश्रा ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात में मानिकपुर ब्लॉक प्रमुख अरविन्द मिश्रा ने चित्रकूट में एक मेडिकल कॉलिज खोलने, देवांगना एयरपोर्ट घाटी से मारकुंडी तक डबल लेन का निर्माण कराने, चमरौहा नदी पर सेतु निर्माण कराने, बरदहा नदी को ओहन बाध से जोड़ने, मां मंदाकिनी में सीवर लाइन का कार्य कराने, चित्रकूट में रामायण म्यूजियम बनवाने तथा राम वन पथ के समानांतर चित्रकूट से अयोध्या तक रेलवे लाइन का निर्माण कराने की मांग की। इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख ने मानिकपुर के पाठा में होने वाली पानी की किल्लत को समाप्त करने के लिए नमामि गंगे योजना के माध्यम से पेयजल परियोजना का कार्य करने वाली कंपनी को जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा मानिकपुर ब्लाक प्रमुख ने जनपद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से गहन चर्चा की। जिस पर मुख्यमंत्री ने ब्लाक प्रमुख को भरोसा दिया कि चित्रकूट की समस्याओं का निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता में है। इस दौरान मानिकपुर ब्लाक प्रमुख ने समाजसेवी रमाकांत मिश्रा के साथ मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह् भी भेंट किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0