मंदाकिनी की स्वच्छता सभी की नैतिक जिम्मेदारी : डॉ. प्रभाकर

प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार के दिशा नर्देशन में जिला गंगा समिति एवं रानीपुर टाइगर रिजर्व...

Apr 17, 2025 - 09:49
Apr 17, 2025 - 09:51
 0  7
मंदाकिनी की स्वच्छता सभी की नैतिक जिम्मेदारी : डॉ. प्रभाकर

सुंदर घाट में चलाया सफाई अभियान

चित्रकूट। प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार के दिशा नर्देशन में जिला गंगा समिति एवं रानीपुर टाइगर रिजर्व के तत्वावधान में मंदाकिनी नदी के सुंदर घाट शंकर बाजार, कर्वी में श्रमदान एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत घाट की सीढ़ियों तथा घाट के कोनों में पड़े कूड़ा कचरे को एकत्र कर सफाई की गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरे घाट परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर डा. प्रभाकर सिंह प्रमुख विकास पथ सेवा संस्थान ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि मंदाकिनी नदी सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यावरणीय धरोहर है। इसकी निर्मलता और स्वच्छता बनाए रखना सभी का नैतिक दायित्व है। यदि सभी यह संकल्प लें कि नदी में गंदगी नहीं करेंगे, कूड़ा-कचरा नहीं फेंकेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकेंगे तो निश्चित ही मंदाकिनी स्वच्छ, सुंदर और जीवनदायिनी बनी रहेगी। केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, अपितु जन सहभागिता से ही इस पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। कार्यक्रम में गोपाल कृष्ण गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, कर्वी रेंज के स्टाफ बुद्धा सिंह, माता प्रसाद, अभिषेक, उत्तम अग्रहरि के अलावा समाजसेवी बच्चा निषाद एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0