डिजिटल लेनदेन के दौरान मजबूत बनाएं पासवर्ड : पंकज अग्रवाल

राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत प्रायोजित एवं बाँदा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव...

Jan 21, 2025 - 10:42
Jan 21, 2025 - 10:44
 0  2
डिजिटल लेनदेन के दौरान मजबूत बनाएं पासवर्ड : पंकज अग्रवाल

वित्तीय समावेशन के प्रति खाताधारकों को किया जागरुक 

चित्रकूट। राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत प्रायोजित एवं बाँदा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में शाखा पहाड़ी के सोसाइटी में जादूगर अरुण प्रताप सिंह के द्वारा वित्तीय समावेशन जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने ग्राहकों को साइबर क्राइम सुरक्षा व कभी भी किसी लालच में आकर अपना एटीएम कार्ड किसी को न देने के बारे में बताया गया। कहा कि मोबाइल संदेश और ई मेल में प्राप्त लिंक को न खोलें। डिजिटल लेनदेन के दौरान पासवर्ड मजबूत बनाएं। सुरक्षित इंटरनेट का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी हो तो तुरंत उसका निस्तारण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड से संदीप कुमार जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बांदा चित्रकूट ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। एटीएम कार्ड की बारे में बताया। बैंक की सभी योजनाओं के बारे में वृहद रूप से अवगत कराया। बीपेक्स के माध्यम से केसीसी ऋण के बारे में बताया गया। शाखा प्रबंधक पहाड़ी राजेश वर्मा ने कृषि यंत्रीकरण के बारे में जानकारी दी। ओम प्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष बीपेक्स पहाड़ी ने शिक्षा ऋण, व्यापारियों को सीसी ऋण की लिमिट के बारे में जानकारी दी। सुरेश कुमार अग्निहोत्री अनुभाग अधिकारी बांदा ने खाताधारकों को सहकारी बैंक की किसी भी शाखा में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं चार फोटो लेकर खाता खुलवाने की सुविधा के बारे में बताया। अनुसूया प्रसाद तिवारी सचिव बीपेक्स पहाड़ी ने सभी खातों में नामांकन अवश्य कारण खातों में केवाईसी अपना आधार कार्ड पैन कार्ड दर्ज करा कर लेनदेन करें के बारे में जानकारी दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0