चित्रकूट : समन्वय बनाकर जल्द पूर्ण कराएं कार्य : डीएम

डीएम अभिषेक आनंद ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ब्लाक मानिकपुर के ग्राम पंचायत सरहट में बन रहे सीडब्ल्यूआर...

चित्रकूट : समन्वय बनाकर जल्द पूर्ण कराएं कार्य :  डीएम

कहा कि समय पर कार्य न होने पर लगेगी पेनाल्टी 

पंप हाउस, सीडब्ल्यूआर, ओएसटी, मीटर रूम का किया औचक निरीक्षण

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनंद ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ब्लाक मानिकपुर के ग्राम पंचायत सरहट में बन रहे सीडब्ल्यूआर, पंप हाउस, ओएसटी, मीटर रूम आदि का औचक निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था जीवीपीआर को निर्देश दिए कि समय पर पानी नहीं पहुंचा। दिन रात मैनपॉवर बढ़ाकर कार्य को कराएं। अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि इलेक्ट्रिसिटी का सामान 4 से 5 दिन के अंदर पूरा कराएं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट मंडल के पत्रकारों ने भरी हुंकार, नई क्रांति का उद्घोष

एक्सईएन ने बताया कि सोमवार तक पानी पहुंच जाएगा। उन्होंने परियोजना प्रबंधक से एनआरबी की लोकेशन फिक्स की स्थिति के बारे में जानकारी की। कहा कि समन्वय बनाकर कार्य जल्द पूर्ण कराएं। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवासन को निर्देश दिए कि समय से कार्य न करेंगे तो पेनाल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने परियोजना प्रबंधक से कहा कि प्रतिदिन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार तक निरीक्षण के लिए आएंगे। कार्य प्रगति पर नहीं दिखाई तो कार्यदाई संस्था पर जुर्माना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े : बाँदा : मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में वीरू, मनोरमा, सत्यम व महिमा व्यक्तिगत चौंपियनशिप जीती

इस अवसर पर एडीएम नमामि गंगे एस. सुधाकरन, एसडीएम मानिकपुर रामजन्म यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम सुमित कुमार, परियोजना प्रबंधक संजय गुप्ता, टीपीआई अभय नारायण दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बांदा : मंडलीय मास्टर ट्रेनर ने इस वजह से कहा- नाबालिग छात्राओं को स्कूटी में स्कूल आने से रोके

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0