बाँदा : मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में वीरू, मनोरमा, सत्यम व महिमा व्यक्तिगत चौंपियनशिप जीती

दो दिनों तक चली जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जूनियर स्तर बालक वर्ग में, क्षेत्र बबेरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय...

बाँदा : मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में वीरू, मनोरमा, सत्यम व महिमा व्यक्तिगत चौंपियनशिप जीती

बांदा,
दो दिनों तक चली जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जूनियर स्तर बालक वर्ग में, क्षेत्र बबेरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय पल्हरी के छात्र वीरू ने, जूनियर स्तर बालिका वर्ग में, क्षेत्र कमासिन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर की छात्रा कुमारी मनोरमा ने व प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में क्षेत्र बिसंडा के प्राथमिक विद्यालय चौसड़ के सत्यम ने तथा प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में क्षेत्र बिसंडा के प्राथमिक विद्यालय चौसड़ की छात्रा कुमारी महिमा ने व्यक्तिगत चौंपियनशिप जीत ली।

यह भी पढ़े : बांदा : मंडलीय मास्टर ट्रेनर ने इस वजह से कहा- नाबालिग छात्राओं को स्कूटी में स्कूल आने से रोके

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में क्षेत्र बिसंडा के सत्यम प्रथम, क्षेत्र बबेरू के रामकेश द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में क्षेत्र बबेरू के रामकेश प्रथम, क्षेत्र कमासिन के अमर सिंह द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में क्षेत्र कमासिन के संजीत प्रथम व क्षेत्र तिंदवारी के किशन द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में क्षेत्र कमासिन के संजीत प्रथम, क्षेत्र तिंदवारी के अमन द्वितीय, लंबी कूद में क्षेत्र बिसंडा के सत्यम प्रथम, क्षेत्र बबेरू के रामकेश द्वितीय, कबड्डी में क्षेत्र बिसंडा की टीम विजेता व क्षेत्र कमासिन की टीम उपविजेता, खो-खो में क्षेत्र कमासिन-तिंदवारी की टीमें क्रमशः विजेता व उपविजेता रही।

यह भी पढ़े : डीआरएम झांसी ने यात्रियों को ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने की हिदायत दी

प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मी दौड़ में क्षेत्र बिसंडा की महिमा प्रथम, क्षेत्र कमासिन की अर्चना द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में क्षेत्र बिसंडा की महिमा प्रथम, क्षेत्र कमासिन की अर्चना द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में क्षेत्र बिसंडा की खुशी प्रथम, व क्षेत्र कमासिन की उर्मिला द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में क्षेत्र बिसंडा की खुशी प्रथम,क्षेत्र तिंदवारी की राखी द्वितीय, कबड्डी में क्षेत्र बिसंडा व कमासिन की टीम में क्रमशः विजेता व उपविजेता रही। 

जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में क्षेत्र कमासिन के रजनीश प्रथम, क्षेत्र बिसंडा के लवकुश द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में बिसंडा क्षेत्र के लवकुश प्रथम, तिंदवारी क्षेत्र के सोहन द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में क्षेत्र बबेरू के वीरू प्रथम, कमासिन क्षेत्र के जितेंद्र द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में बड़ोखर क्षेत्र के भोलाराम प्रथम व क्षेत्र बबेरू के वीरू द्वितीय, लंबी कूद में क्षेत्र तिंदवारी के सोहन प्रथम व कमासिन क्षेत्र के हिमांशु द्वितीय, गोला फेंक में क्षेत्र नरैनी के धुरुप्रताप प्रथम व क्षेत्र कमासिन के रजनीश द्वितीय, चक्का फेंक में क्षेत्र बबेरू के अफसार प्रथम, क्षेत्र बिसंडा के दुर्गेश द्वितीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट मंडल के पत्रकारों ने भरी हुंकार, नई क्रांति का उद्घोष

बालक जूनियर स्तर में क्षेत्र कमासिन लोक नृत्य में विजेता व तिंदवारी टीम उपविजेता रही, एकांकी में क्षेत्र तिंदवारी विजेता व कमासिन क्षेत्र उपविजेता रही, अंत्याक्षरी में क्षेत्र महुआ टीम प्रथम व बड़ोखर क्षेत्र टीम उपविजेता रही। योगासन में क्षेत्र बिसंडा विजेता व महुआ उप विजेता रही, जिमनास्टिक में क्षेत्र महुआ की टीम विजेता रही।

जूनियर स्तर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जसपुरा क्षेत्र की प्रान्सी प्रथम, बिसंडा क्षेत्र की प्रांसी द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में बड़ोखर क्षेत्र की वैष्णवी प्रथम, बबेरू क्षेत्र की ज्योति द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में क्षेत्र कमासिन की मनोरमा प्रथम, बड़ोखर क्षेत्र की वैष्णवी द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में क्षेत्र कमासिन की मनोरमा प्रथम, क्षेत्र बबेरू की शिवानी द्वितीय, गोला फेंक में क्षेत्र महुआ की रानी प्रथम व कमासिन क्षेत्र की श्वेता द्वितीय, चक्का फेंक में तिंदवारी क्षेत्र की जानकी प्रथम, कमासिन क्षेत्र की श्वेता द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में बिसंडा क्षेत्र की संजीदा प्रथम व प्रांसी क्षेत्र जसपुरा द्वितीय स्थान पर रही। 

यह भी पढ़े : बांदा : रंजिशन घर में सोते समय युवक की गोली मारकर हत्या

तालियों की गड़गड़ाहट, फर्राटा भरते तेज धावक, आसमान में उड़ते गुब्बारे, अपनी बेहतर सांस्कृतिक व खेल प्रतिभा का परिचय देते छात्र यह नजारा था स्थानीय हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन दिवस का। समापन समारोह का सफल संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी  रविंद्र कुमार वर्मा व सहसंयोजन किशन कुमार खंड शिक्षा अधिकारी बिसंडा ने किया। सफल संचालन शिक्षक गुलाब द्विवेदी ने किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक  अरुण कुमार शुक्ला रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्य उपस्थिति रही। 

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया, राजेश कुमार, आभा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, टीचर सोसायटी अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष जिला मंत्री प्रजीत सिंह, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक केपी सिंह, जिला स्काउट मास्टर सुघर सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका अमिता कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, बलभद्र सिंह राजपूत आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0