अलग से बनाएं पेयजल के लिए कार्य योजना : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगर निकायों की कार्य योजना, प्रस्ताव...

Apr 12, 2025 - 10:54
Apr 12, 2025 - 10:55
 0  4
अलग से बनाएं पेयजल के लिए कार्य योजना : डीएम

15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगर निकायों की कार्य योजना व प्रस्तावों के अनुमोदन के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगर निकायों की कार्य योजना, प्रस्ताव के अनुमोदन के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में टाइंड एवं अनटाइंड ग्रांट की धनराशि के अंतर्गत पेयजल, हैंडपंप अनुरक्षण सामग्री, पंप सेट, पेयजल पाइप लाइन, पथ प्रकाश व्यवस्था, एलईडी स्ट्रीट लाइट, हाई माक्स, सीसी रोड, नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग, ट्यूब वेल की स्थापना, टैंकरों से पेयजल सप्लाई, जनरेटर, रिटर्निंग वॉल निर्माण, ई-रिक्शा, सफाई वाहन, वाटर कूलर, विद्यालयों के कायाकल्प, बाउंड्रीवॉल निर्माण, ब्लीचिंग, चूना, कूड़ादान, एमआरएफ सेंटर के कार्य आदि विभिन्न प्रस्तावों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि नगर पालिका परिषद कर्वी के लिए ट्यूबवेल स्थापना को भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि जो शहर के अगल बगल के मुख्य मार्ग हैं उन सड़कों के निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। पेयजल की समस्या को लेकर शासन द्वारा लगातार समीक्षा भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं पर पेयजल के लिए अलग से कार्य योजना बनाकर वाटर कूलर, प्याऊ आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों तथा जल संस्थान के अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों पर पेयजल की अधिक समस्या है उसका संयुक्त सर्वे करके कार्य योजना बनाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों से यह भी कहा कि राजापुर में पेयजल कनेक्शन के लिए कैंप लगाकर आम जनमानस को पेयजल कनेक्शन कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाए गए हैं उन कार्यों को समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर पालिका परिषद कर्वी अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत राजपुर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग वेद नारायण, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव, नगर पंचायत मऊ, राजापुर बीके गौतम, मानिकपुर ईओ भारत सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0